0
0
प्रयागराज :- सोराम तहसील में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विधुत सम्बन्धित रोजगार प्रशिक्षण के लिए शनिवार को विधुत उपखण्ड सोरांव में मीटर रीडिंग उपकरण एंव बिल जमा करने सम्बन्धित मशीने प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया जहां विधुत सखी महिलाये गांव में उपभोक्ताओं के घर -घर जाकर ऐप के माध्यम से मीटर रीडिंग कर विजली विल जमा करके तुरन्त रसीद देने का काम भी करेंगी जहां विधुत सखी महिलाओं को प्रशिक्षण के अध्यक्षता करते अधिशासी अभियंता फाफामऊ ऐ0के0 सिंह ,उपखण्ड अधिकारी सोरांव विकास अोक्षा अवर अभियंता सोरांव शैलेन्द्र कौनोजिया इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे |साथ ही ब्लाक मिशन प्रबंधक सोरांव जगपति प्रजापति,ब्लाक मिशन प्रबंधक रमीज अकतर भी मौजूद रहे |
0Shares
Average Rating