Breaking News

पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल ने किया पैदल गश्त

0 0

बूथ की व्यवस्थाओं को डीएम-एसपी ने परखा

फतेहपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले में तेईस फरवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय कोरसम में बनाए गए बूथों की व्यवस्थाओं को परखा। तत्पश्चात क्षेत्रीय पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल ने क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए मतदाताओं को सुरक्षा एहसास कराया।
प्राथमिक विद्यालय कोरसम के बूथों का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि यहां बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कर ली जाए। यहां आने वाले मतदाताओं व निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होने कहा कि व्यवस्थाएं पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त भी किया। मतदाताओं का आहवान किया कि विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में न आएं। निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करें। जिससे सशक्त लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए है। यदि कोई अराजकतत्व किसी को धमकाता है तो वह पुलिस को सूचना दें। उनका नाम गोपनीय रखते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कल्यानपुर थाना प्रभारी के अलावा अन्य जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.