Breaking News

मंडी परिसर से बैंक शाखा हटाने का आढ़तियों ने किया विरोध

शाखा प्रबंधक को ज्ञापन देकर विलय का आदेश रद्द करने की मांग
फतेहपुर : केनरा बैंक शाखा मंडी परिसर का विलय मुख्य शाखा में किये जाने का विरोध करते हुए शाखा के खाता धारक आढ़तियों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन देते हुए व्यपारियो की समस्याओं को देखते हुए विलय रद्द किए जाने की मांग किया।
बुधवार को कृषि उत्पाद एवं किसान विकास समिति के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह तपस्वी की अगुवाई में मंडी समिति के व्यापारियों ने परिसर स्थित केनरा बैंक की शाखा का विलय मुख्य शाखा में किये जाने का विरोध करते हुए शाखा प्रबंधक को ज्ञापन देकर किसानो ग्रामीणों एव व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए शाखा का विलय रद्द करने की मांग किया। शाखा प्रबंधक को दिये ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह तपस्वी ने बताया कि मंडी परिसर स्थित केनरा बैंक की शाखा में किसानों व्यापारियों एवं आढ़तियों के खाते है सभी पंजीकृत व्यापारी है। मंडी परिसर स्थित शाखा के ज़रिए ही नियमित लेन देन होता है। उन्होने बताया कि मंडी परिसर के आस पास किसी भी बैंक की कोई शाखा नहीं है ऐसे में परिसर स्थित शाखा के अन्य जगह स्थानान्तरित होने से व्यापारियों एवं किसानों के सामने समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। साथ ही बताया कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद मंडी से बाहर चले गए व्यापारी वापस आ रहे है जिससे शाखा का कारोबार भी बढ़ेगा। उंन्होने किसानो व आढ़तियों की समस्याओं को देखते हुए शाखा का प्रस्तावित विलय को रद्द किए जाने की मांग किया। इस मौके पर में रामलखन, प्रदीप, शेखर, विनोद गुप्ता, धर्मराज, कल्लू सिंह, विश्वनाथ, दीपक, अरुण, पवन मौर्या, श्यामू मौर्या, अनिल, संगम, विनोद, आननद, विजय समेत अनेक आढ़त कारोबारी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.