वीर सपूतों अमर रहो, अमर रहो के लगाए गगनभेदी नारे
फतेहपुर :- बीते आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर क्रैश होने पर शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत उनकी धर्मपत्नी व ग्यारह अन्य वीर सपूतों को सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वीर सपूतो अमर रहो, अमर रहो, अमर सपूतों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आदि के गगनभेदी नारे लगाए गए।
विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी समेत स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने शहीद सीडीएस विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात बच्चों ने एक विशेष आकृति की मानव श्रृंखला बनाकर शोक ध्वनि में बैंड बजाते हुए बुझे मन से अपने देश के वीर सपूतों को सलाम करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने सीडीएस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनकी धर्मपत्नी द्वारा कैंसर पीड़ितों के लिए की जा रही सहायता पर भी चर्चा की गई। वक्ताआें ने कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। शहीद सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिव बाबू, मनीष तिवारी, मोहित कुमार, अनिल मिश्रा, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Average Rating