फतेहपुर:- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सोमवार को एआरटीओ, कार्यालय परिसर में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार रहे। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा करने के साथ ही जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सोमवार से लेकर 12 दिसम्बंर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दो पहिया एवं चार पहिया चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यतया अपनाने एवं वाहन चलाने के दौरान अधिक सतर्क रहने से सुरक्षित यात्रा की जा सकती है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेश चंद्र यादव ने सड़क दुर्घटनाओं के विषय में बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से सत्तर फीसदी तक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्य एवं जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जीवन सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानी बरतने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरविन्द त्रिवेदी, यात्रीकर अधिकारी जीएन मिश्रा, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अकांक्षा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक तपस्वी, एनएचएआई कानपुर के प्रतिनिधि, योगेन्द्र सिंह, लेखाकार, एसबी सिंह, विनोद कुमार, प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, गुलाम रब्बानी, स्टेक होल्डर्स, ट्रान्सपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी एवं परिवहन व्यवसायी मौजूद रहे।
Average Rating