घूरपुर। सोमवार की सायंकाल प्रगतिशील महिला संगठन , अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा व बेरोजगार युवा मोर्चा ने संयुक्त रूप से फाफामऊ में हुए दलित परिवार के चार सदस्यो की निर्मम हत्या के विरोध में घूरपुर में सभा कर रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि प्रयागराज के फाफामऊ थाना अंतर्गत मोहनगंज गोहरी में एक ही परिवार के चार सदस्यों को धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी गांव के ही उच्च जाति के अपराधिक व भू माफिया हैं। जिसे पुलिस प्रशासन बचाकर निर्दोषों को जेल भेज रही है।
आरोप लगाया कि प्रदेश की आरएसएस व भाजपा की सरकार जो दम भर रही है कि गुंडे प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं या फिर सलाखों के पीछे हैं, जबकि गुंडों को सरकार व पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस व सरकार सहयोग कर अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दे रही है, पीड़ितों को धमकाया व मौत के घाट उतारा जा रहा है।ऐसा ही मोहनगंज गोहरी के फूल चंद के परिवार के साथ हुआ है।
फूलचंद ने पूर्व में 5-9-2021 व 21-9-2021 को प्रशासन से जमीन बचाने व जान माल की सुरक्षा के लिए गांव के ही उच्च जाति व भू माफिया के खिलाफ शिकायत की, फूलचंद के परिवार द्वारा विरोध करने पर पूरे परिवार को मारा पीटा गया। उस समय कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि स्थानीय पुलिस अपराधियो के साथ खड़ी थी।प्रगतिशील महिला संगठन और अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा व बेरोजगार युवा मोर्चा ने मांग की है कि तुरंत थाना अध्यक्ष फाफामऊ रामकेवल पटेल और उनके साथ इस अपराध में संलिप्त सिपाही सुशील कुमार सिंह को अपराधियों की श्रेणी में शामिल कर गिरफ्तार किया जाए और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
कहा कि आईजी जो़न प्रेम प्रकाश द्वारा इस घटना पर पर्दा डालने के लिए एक गरीब परिवार के लड़के को लड़की का पीछा करने के लिए दोषी ठहराना चाह रहे हैं। और उसके लिए साक्ष्य जुटा रहे हैं। यह दबंग उच्च जाति के अपराधियों को, जो भू-माफिया भी हैं, की रक्षा करने का योगी सरकार का षड्यंत्र है। घटना की जांच में आईजी जोन व अन्य पुलिस तंत्र के इस षड्यंत्र की भी जांच जांच की जानी चाहिए।
Average Rating