फतेहपुर। कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार को शहर के वर्मा चौराहा स्थित निखार वूमेंस ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की निदेशक डा. माधुरी साहू के प्रयास से कैंप का आयोजन किया गया। आस-पास के लोगों को जागरूक कर कोविड टीका लगवाया गया।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश व समाज कल्याण अधिकारी की प्रेरणा से कैंप का आयोजन हुआ। इससे पूर्व इंस्टीट्यूट में कोरोना आपदा के दौरान असहाय, जरूरतमंदों की मदद करने के साथ निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य किया था। इस कार्य के लिए प्रशासन व समाजसेवियों ने निदेशक को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। डा. माधुरी व उनकी निखार क्लब परवाज़ की टीम ने बीयान्ड योर विजन अर्थात आपके स्वप्नों से कहीं ज्यादा सिद्धांत के तहत कार्य कर रही हैं। इंस्टीट्यूट में सतत जागरूकता अभियान संचालित हो रहे हैं और बालिकायें महिलायें इस प्रेरक अभियान से जुड़कर सबल और आत्मनिर्भर होकर रोजगार से भी जुड़ रहीं हैं। इस मौके पर दिव्यांश कुमार, सूर्यांश साहू, मोहिनीश कुमार, सीमा परवीन, भगवान देवी, पूजा पटेल, सिमरन, पूनम गुप्ता के अलावा मेडिकल टीम से सिस्टर उर्वशी व मनोरमा साहू मौजूद रहीं।
Average Rating