Breaking News

एनसीसी का 73 वां स्थापना दिवस मनाया

कदमताल मिलाकर सैनिक बनने का कैडेट्स ने व्यक्त किया जज्बा
फतेहपुर। 60 यूपी बटालियन एनसीसी ने एनसीसी का 73 वां स्थापना दिवस रविवार को यादगार बन गया। कैडेटों व सैन्य, असैन्य कर्मियों ने गगनभेदी उद्घोष के बीच ध्वजारोहण व एनसीसी गीत तथा राष्ट्रगान को विस्मरणीय सशस्त्र सलामी दी गई। कैडेट्स ने कदमताल मिलाकर सैनिक बन कुछ कर गुजरने का जज्बा व्यक्त किया।
कमान अधिकारी ने कैडेट्स को राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि इस भावना को जीवन की दिनचर्या में शामिल कर लें। एनसीसी की स्थापना के संबंध में कैडेटों को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी की स्थापना 16 नवंबर 1948 को हुई। एनसीसी का लक्ष्य एकता और अनुशासन है। एनसीसी ध्वज सेना के तीनों अंगों के रंग मिलकर बना है। बटालियन ने अपने एक वर्ष में किए गए कार्यों जैसे निःशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण, कैडेटों द्वारा यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन में सहायता, गंगा सफाई तथा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों एवं कैडेटों के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता के उदाहरण के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर 60 यूपी बटालियन का स्टाफ मौजूद रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.