Breaking News

यूपीटीईटी की परीक्षा रद्द होने से घर लौटे मायूस अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों ने बसों में धक्के खाकर केंद्रों के बाहर ठंड में बिताई रात,  नतीजा ज़ीरो देख आंखों से निकलने लगे आंसू
फतेहपुर। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण प्रदेश भर में आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा रद्द होने से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को निराश होकर घर लौटना पड़ा। दूर दराज से परीक्षा केंद्र आए अभ्यर्थियों में प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर सरकार के प्रति गुस्सा भी दिखाई दिया।
रविवार को जनपद में होने वाली टीईटी परीक्षा की शुचिता बनाए रखने एवं नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में जिला प्रशासन हफ़्तों पहले से तैयारी में जुटा था। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर कोविड-19 का अनुपालन कराने, सीसीटीवी से लैस सेंटर होने के बाद भी प्रश्न पत्र खोले जाने व परीक्षा के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को सील कराए जाने के दौरान वीडियोग्राफी की निर्देश दिए गए थे। परीक्षा के लिए जनपद में 24 परीक्षा केंद्रे बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान किसी तरह की चूक न हो इसके लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर प्रवेश पत्र के अलावा आईडी मिलान के बाद ही प्रवेश दिया गया। केंद्रों की निगरानी के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा जिलाधिकरी अपूर्वा दुबे समेत जिला प्रशासन के अफसर व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी निगरानी में लगे हुए थे। तमाम सावधानी के बीच सुबह प्रथम पाली में प्रश्न पत्र वितरित कर परीक्षा शुरू हुई लेकिन परीक्षा का दौरान ही प्रश्न पत्र लीक होने के कारण सरकार द्वारा परीक्षा रद्द होने की सूचना मिलते ही अभ्यर्थियों में मायूसी छा गयी। सीमित संसाधनों की बदौलत परीक्षा देने के लिए दूर दराज से पहुंचे परीक्षार्थियों में प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर आक्रोश दिखाई दिया। नौकरी पाने की आस को लेकर परीक्षा देने आने वालों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने केंद्रों के आस-पास ही खुले आसमान के नीचे ठंड मे ठिठुरते हुए रात बिताई थी। सरकार द्वारा भले ही दोबारा एक माह के अंदर निःशुल्क परीक्षा कराए जाने व परीक्षा केंद्रे तक जाने के लिए रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा का आश्वासन दिया गया हो लेकिन परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में होने वाली तकलीफें याद आने लगी। साथ ही अपना समय और पैसे की बर्बादी होने के अलावा दोबारा परीक्षा व अपने भविष्य को लेकर तमाम तरह के प्रश्न उठने लगे। केंद्रों से बाहर निकलने के दौरान कई अभ्यर्थी अपनी आंखों से आँसू नहीं रोक सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.