Breaking News

सांसद खेल स्पर्धा के दौरान गुब्बारे बने आग का गोला, चार छात्र झुलसे

फतेहपुर। सांसद खेल स्पर्धा के दौरान में बड़ा हादसा होते-होते बचा। उद्घाटन के दौरान सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के छोड़े जाने वाले गैस गुब्बारे को बच्चों के बीच लेकर जाने के दौरान बच्चों द्वारा गुब्बारों को पकड़ने की होड़ में गैस के गुब्बारे फटने से चार छात्र झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जनपद स्तरीय खेलकूद के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्टेडियम में किसी तरह की मेडिकल सुविधा न मिलने से झुलसे हुए मासूम काफी देर तड़पते रहे। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। बाद में घायल बच्चों को मोटरसाइकिल की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें भर्ती कर इलाज किया गया।
शनिवार को शहर के शांतीनगर स्थित सोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत 22 नवम्बर से चल रहे छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा गुब्बारों को छोड़कर जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियगीता का उद्घाटन किया जाना था। जैसे ही केंद्रीय राज्यमंत्री गुब्बारों को छोड़ने के लिए बच्चों के बीच पहुंची तभी गुब्बारों को पकड़ने की होड़ शुरू हो गयी। बच्चो के अचानक गुब्बारे पकड़ने से वह फटने शुरू हो गए और देखते ही देखते गुब्बारे आग के गोले में तब्दील हो गए। एकबारगी निकली आग से जब तक लोग संभलते तब तक पास में मौजूद खो-खो टीम के छात्र महेंद्र पाल पुत्र अमरपाल 15 वर्ष, अभिषेक कुमार पुत्र जितेंद्र 15 वर्ष, विवेक कुमार पुत्र संतोष 14 वर्ष, नवनीत कुमार पुत्र गंगाचरण 15 निवासी गौरा कला थाना हुसैनगंज, आग से झुलसने से घायल हो गए। सभी छात्र भिटौरा ब्लाक के हुसैनगंज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र हैं। गुबारा फटने से हुए हादसे के बाद स्टेडियम परिसर में अफरा तफरी मच गयी। हादसे में झुलसे बच्चे भी इधर उधर भागते दिखाई दिए। स्टेडियम परिसर में किसी तरह की चिकित्सकों की टीम या एम्बुलेन्स सुविधा ने होने से काफी देर तक आग से झुलसे बच्चे छटपटाते रहे। जिन्हें बाद में स्टेडियम कर्मियों की मदद से मोटरसाइकिल के ज़रिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं दुर्घटना के बाद बच्चों की सुधि लेने की जगह आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता का कार्य प्रारंभ किए जाने से लोगों में आक्रोश भी दिखाई दिया हालांकि गुबारा फटने के कारण बच्चों के घायल होने की जानकारी जैसे ही मंच के पास पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को मिली उंन्होने घायल हुए बच्चों का हाल जाना। उन्हें इलाज के लिये स्टेडियम के कर्मियों व अपने स्टाफ को निर्देशित किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.