Breaking News

ग्रामीणांचलों में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता टीम को केंद्रीय राज्यमंत्री ने एक लाख रुपए का दिया पुरस्कार
फतेहपुर। सांसद खेल स्पर्धा के खेलो में प्रतिभाग करने वाली टीमों की हौसला अफजाई करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति ने विजेता व उप विजेता टीमो को एक लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शनिवार को शांतीनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 नवम्बर से छह दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत ऐथलेटिक्स, वालीवाल, खो-खा,े कबड्डी, फुटबॉल क्रिकेट के अंडर-17 व ओपन वर्ग बालक एवं बालिका की स्पर्धा आयोजित की गई थी। जिसमे जनपद के ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। स्टेडियम में ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं के पश्चात जनपद स्तर पर प्रतियोगिता कराई गयी थी। जिसके विजेता टीमों की घोषणा होते हुए पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ग्रामीणांचलों में के बच्चो में खेल भावना को जागृत करने व खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सासंद व केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा सांसद खेल स्पर्धा के दौरान खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी विजेता एवं उप विजेता टीमों को एक लाख रुपये की राशि का पुरस्कार वितरण कर ग्रामीण खिलाड़ियों को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया गया। इस मौके पर यूथ आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव, स्मिता सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराग विश्वकर्मा, प्रसून तिवारी, विजय लक्ष्मी साहू, जिला क्रीङा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव समेत विकास खंडों से आये शिक्षक व शिक्षिकाएं रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.