प्रयागराज : भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राजू चौबे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष के अलावा मंडल महासचिव के के मिश्रा भी आमरण अनशन कर रहे थे लगातार 4 दिन चले आमरण अनशन मैं आज दोनों पदाधिकारियों की हालत शुगर लो होने के कारण गंभीर हो गई इस बात की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधिक्षक जब उप जिलाधिकारी कोरांव को दिए तो उन्होंने कोई हिला हवाली न करते हुए सीधा किसानों के बीच में आकर अनशन में बैठ गए और घंटों चली वार्ता के बाद आखिर में उप जिलाधिकारी कोरांव ने किसान नेताओं की संपूर्ण मांगे 2 दिसंबर तक पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया और कहा कि सभी क्रय केंद्र के अलावा सोसायटी में खाद उपलब्ध कराई जाएगी अगर इसमें किसी प्रकार की हिला हवाली करने वाले क्रय केंद्र प्रभारियों के उपर कार्यवाही की जायेगी इस आश्वासन के बाद किसान नेताओं ने अपना अनशन तोड़ने का ऐलान कर दिया उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया ने अन्सन पर बैठे किसानो जल पिलाकर खत्म किया वही जिला अध्यक्ष चौबे जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी कोरांव के ठोस आश्वासन के बाद हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं केके मिश्रा एवं मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने भी किसानों को विश्वास दिलाया कि किसान यूनियन भानु सदा उनके साथ खड़ा मिलेगा किसी भी किसानों को क्रय केंद्रों पर समस्या होती है तो किसान संगठन उनके साथ सदैव संघर्ष करेगा युवा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे प्रकाश सिंह पटेल पप्पू शुक्ला पुष्पराज शुक्ला विनय शुक्ला बारा अनिल बिन्द राहुल सिंह लल्लन यादव सहित तमाम पदाधिकारियों ने किसानों को संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कामता यादव प्रमोद मिश्रा पयासी देवराज मिश्रा चद्रेश पाण्डेय कमलेश मिश्रा मंगला कोल रविंद्र जैसल प्रधान के साथ सैकड़ों किसान मौजूद है |
Average Rating