फतेहपुर:- भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला योजना की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की। आगामी युवा सम्मेलन के बाबत चर्चा की गई साथ ही शक्ति केंद्रों से लेकर के बूथ अध्यक्ष बनाए जाने तक जोर दिया गया। बैठक में संगठन की नीतियों एवं रीतियों के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम ने कहा कि 30 नवंबर तक समस्त बूथ का गठन एवं प्रत्येक बूथ में 20 यूथ की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। कहा कि युवा सम्मेलन में जनपद से 25 हजार युवा एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेगा। गठन हेतु प्रत्येक सेक्टर में प्रभारी की घोषणा करें। वहीं जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद का युवा भारतीय जनता पार्टी को पुनः सरकार में लाने के लिए संकल्पबद्ध है। 23 मंडलों में सभी जगह सेक्टर संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। बचे हुए बूथों की 30 नवंबर तक घोषणा करके सूची क्षेत्र को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने युवाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि युवा मोर्चा ही आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाकर विजयश्री दिलाएगा और यह सब कार्यकर्ताओं के बल पर ही कर पाएंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, गौरव अग्रहरी, आशीष तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चंदेल, उदय प्रताप सिंह, राजवर्धन सिंह, शुभम त्रिपाठी, रोहित कश्यप, कुलदीप मौर्य, शिवम ओमर, नीरज यादव, शिवांशु शुक्ला, अमित सिंह समेत विजयीपुर, देवमई, छिवलाहा, बहुआ, असोथर, उत्तरी नगर, हसवा, बिंदकी नगर, खागा, गाजीपुर, खजुहा, अमौली के मंडल अध्यक्ष एवं जिला कार्य समिति सदस्य मौजूद रहे।
Average Rating