Breaking News

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान, मिसकॉल कर पार्टी से जुड़े सैकड़ों लोग

फतेहपुर। विधानासभा चुंनाव में पार्टी के लक्ष्य 2022 फतह की तैयारी के क्रम बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अगुवाई में मुराइन टोला मोहल्ला में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं व समाज के अन्य लोगों को भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियां बताकर पार्टी के सदस्यता अभियान वाले नम्बर पर मिस कॉल कर पार्टी की सदस्यता से जोड़ा गया। सदस्यता अभियान कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम भी उपस्थित रहे। सदर विधायक का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत कार्य कर रही है। शासन द्वारा योजनाओं का समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बनते ही मार्गा को गड्ढा मुक्त करने व प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिये वृहद अभियान के तहत कार्य किया गया। कोविड महामारी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रवासी श्रमिकों को वापसीं लाने के लिये बसों का प्रबंधन व उनके लिये राशन की व्यवस्था की गयी थी। साथ ही बताया कि एक करोड़ से महिलाओं के खाते में पैसा भेजने का कार्य किया। श्रमिकों को कही से भी राशन मिलने के लिये राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी के ज़रिए लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना के जरिए निःशुल्क गैस कनेक्शन व निर्धन परिवारों को आवास योजना के तहत छत उपलब्ध कराने के साथ ही गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से मध्यम वर्ग एवं गरीब परिवारों की खरांब स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा प्रति यूनिट 5 किग्रा निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित कराने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि जनपद की सभी विधानासभा सींटों पर भाजपा एक बार फिर से जीत का परचम लहरायेगी। इस मौके पर ललित गुप्ता, सुशील तिवारी बच्चा, धंनजय द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला, उत्कर्ष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, आनंद मान सिंह, मोबीना वारसी, आयुष श्रीवास्तव आदि रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.