Breaking News

59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से डिप्लोमा व कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

सीमावर्ती एंव ग्रामीण परिवेश के युवको को बनायेगे आत्मनिर्भर : सौरभ वर्मा 
बहराइच :- तहसील मिहींपुरवा के मिहींपुरवा कस्बे में स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से DCA एंव हार्डवेयर नेटवर्किंग प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती युवको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कम्पयूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के जवान देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनकी ओर से ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर चलाये जा रहे जन जागरुकता कार्यक्रम जन सेवा के ही कार्य है उन्होंने कहा कि एसएसबी की ओर से दिये जा रहे टेक्नोलॉजी एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगे।
इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कार्वाहक कमांडेंट शैलेश ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के जवान देश की सेवा सीमा पर सीमा क्षेत्रों पर लगातार कर रहे है। हम भाई चारे के साथ समाजिक काम करते है। इसी क्रम में एसएसबी की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रो के नौजवानो को रोजगार से जोड़ने हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के डायरेक्टर प्रेम प्रकाश एंव ट्रेनर जमील अंसारी ने बताया कि DCA एंव हार्डवेयर नेटवर्किंग प्रोग्राम के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 नवम्बर 2021 से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2020 तक चलेगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पूर्व प्रमुख श्रवण मदेशिया, प्रधान मिहींपुरवा अरविंद मदेशिया, प्राचार्य सुभाष वर्मा, पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सशस्त्र सीमा बल के कार्वाहक कमांडेंट शैलेश, सहायक कमांडेंट संतोष निमोरिया, सहायक उपनिरीक्षक उदयलाल, वीके जयसवाल, राजपाल रोहताश, हसन टुंडवाल समेत कई जवान मौजूद रहे।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.