Breaking News

महाराजा बिजली पासी के नाम बनेगा भिटौरा चौराहा

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद लगातार शहर का कायाकल्प करने में जुटी है। अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा व बोर्ड के सदस्यों के पारित प्रस्तावों पर लगातार काम हो रहा है। रविवार को भिटौरा बाईपास चौराहे पर महाराजा बिजली पासी के नाम बनने वाले चौराहे का अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फावड़ा चलाकर शिलान्यास किया। जल्द ही यह चौराहा भी बनकर तैयार हो जाएगा।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा अपने समर्थक सभासदों व पालिका कर्मियों के साथ भिटौरा बाईपास चौराहा पहुंचे। जहां उन्होने महाराजा बिजली पासी के नाम बनने वाले चौराहे का फावड़ा चलाकर शुभारंभ किया। शुभारंभ से पूर्व पासी कल्याण समिति के अध्यक्ष वासुदेव पासी ने अध्यक्ष प्रतिनिधि का माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा शहर का कायाकल्प करने के लिए नगर पालिका परिषद वचनबद्ध है। शहर में कई चौराहों का निर्माण कराया जा चुका है। कई चौराहों का निर्माण हो रहा है। उन्होने कहा कि महाराजा बिजली पासी के नाम यह चौराहा बनेगा। उन्होने कार्यदायी संस्था को हिदायत दिया कि जल्द से जल्द चौराहे का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। महाराजा बिजली पासी के नाम चौराहा निर्माण होने से समाज में बेहद खुशी दिखी। सभी ने पालिका के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर रामदीन, धीरेंद्र वीर, रमेश चंद्र, संतोष, कविता, शिवराम, आनंद, रवि, राजेश, गोरेलाल, राजू, पूजा वर्मा, सुरेश आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.