घूरपुर। इरादतगंज रेलवे स्टेशन के रैक पर गेंहू लादकर पहुंचाने वाले ट्रकों की लंबी लाइन से घूरपुर बाजार से इरादतगंज दो किलोमीटर तक लगने से हाईवे पर दिन रात जाम की स्थिति बने रहने से जहां दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा है वही लंबी ट्रकों की लाइन से सड़क जाम होने से घंटो राहगीरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ट्रकों को हटाने के बजाए वाहनों के चालकों से सुबिधा शुल्क वसूल मनमानी करने पर छोड़ दिया है।
बता दे कि इरादतगंज रेलवे स्टेशन पर लगने वाले रैक पर तीन दिन सैकड़ो ट्रक गेंहू लादकर पहुंचते हैं। ट्रकों की लम्बी लाइन घूरपुर बाजार से इरादतगंज तक विगत तीन दिनों से लगी है । ट्रकों की लंबी लाइन लगने से हाइवे पर खुले सैकड़ो व्यवसायिक प्रतिष्ठान बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं ।जिससे बाजार के कारोबारियों में काफी रोष व्याप्त है । साथ ही ट्रकों की आड़ी तिरछी लाइन के चलते बाइक सवार व साइकिल सवार राहगीर दुर्घटना के शिकार होते हुए चुटहिल हो रहे हैं। राहगीर घंटो जाम मे फसे रहते है। एक तरफ़ की ही सड़क पर ट्रकों की दोनों तरफ़ ट्रके खड़े किए जाने से दिन रात जाम की स्थिति रहती है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस से बाज़ार वासियों ने कतार वद्द खड़े किए जाने व जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाने के बावजूद मे कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बाजार के लोगों ने आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों रैक पर गेंहू लादकर आने वाले ट्रकों को इरादतगंज हवाई पट्टी पर खड़ा किया जाता था ।लेकिन इधर कई दिनों से हाइवे पर खड़ा किया जा रहा है ।जिससे समस्या उत्तपन्न हो रही है ।बाजार वासियों ने ट्रकों को हाइवे से हटाकर इरादतगंज हवाई पट्टी पर खड़ा करवाने की मांग की है ।
Average Rating