एएमयू संस्थापक की शिक्षाओं का अनुसरण करने का दिलाया संकल्प
फतेहपुर। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर सैय्यद अहमद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को शहर के शांतीनगर मोहल्ला स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व मुस्लिम इंटर कॉलेज प्रवक्ता काजिम ने शिरकत करते हुए सर सैयद अहमद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। सर सैयद डे पर विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता व एएमयू के पूर्व छात्र काजिम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सर सैयद अहमद द्वारा किया गया प्रयास अतुलनीय था। विश्वविद्यालय की स्थापना से गरीब छात्र-छात्राओं के जीवन स्तर पर सुधार होने के साथ ही अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए आज भी वरदान साबित हो रहा है। अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान देश की खराब शैक्षिक स्थिति को सुधारने के लिए उनके द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी। इस दौरान उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम आयोजन व विद्यालय प्रबंधक दिलशाद अहमद ने कहा कि सर सय्यद अहमद सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संकल्प एवं विचारधारा है। ग़रीब कमज़ोर एवं वंचित समाज के लोगों के बीच शिक्षा का दीप रौशन कर उन्होंने समाज मे फैली अज्ञानता को मिटाने के लिए एएमयू की स्थापना कर शिक्षा का जो दीप रौशन किया है समाज सदैव उसका ऋणी रहेगा। उन्होने छात्र छात्राओं को उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर सैफुल इस्लाम, गौहर नज़ीर सिद्दीकी, फतेह खान, शाहनवाज अहमद, धीरज कुमार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Average Rating