Breaking News

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई कार बरामद

0 0

तेरह दिन पूर्व चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटी थी कार,  मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, भर्ती 
फतेहपुर। तेरह दिन पूर्व चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूटने वाले बदमाशों की तलाश कर रही स्वाट व बिंदकी कोतवाली पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई। शनिवार की रात पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लूटी गई कार को बरामद कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके खिलाफ पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
चार अक्टूबर को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोनिहां के समीप बुकिंग कराई गई स्विफ्ट डिजायर कार नं. यूपी-71एटी/5715 को बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट ली थी। इस मामले में कार स्वामी ने बिंदकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लूटी गई कार की बरामदगी के लिए स्वाट व बिंदकी कोतवाली पुलिस को लगाया था। दोनों टीमें लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम शनिवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी एक कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब कार सवारों को बाहर आने के लिए कहा तो बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। बदमाश की एक गोली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी के बुलेटप्रुफ जैकेट में लगी। जैकेट पहने होने के कारण प्रभारी निरीक्षक सकुशल रहे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम आशीष उर्फ राज यादव निवासी अरगल थाना जाफरगंज व शनी यादव निवासी खैराबाद थाना जहानाबाद बताया। भुठभेड़ में शनी यादव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया। बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। दोनों बदमाशों के खिलाफ जनपद सहित गैर जनपदों में विभिन्न मुकदमें पंजीकृत हैं। जो काफी समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदकी रवीन्द्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, रामनरेश यादव, विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, गौतम कुमार, कांस्टेबल पंकज यादव, विक्रांत सिंह, प्रमोद कुमार, भीम प्रकाश, रणवीर सिंह, कृष्ण अवतार व आशीष यादव के अलावा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, अमित कुमार दुबे व विपिन मिश्रा शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.