0
0
बलिया : बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देर रात तक दशहरे की धूम रही, और लोगो ने पंडालों में जाकर मा दुर्गा का दर्शन भी किया व मा के दरबार में महिलाएं डांडिया भी खेली।बलिया नगर के रामलीला मैदान में रावण का वध भगवान श्री राम के हांथो हुआ, जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान मेले में भीड़ के साथ ही नगर के सड़को पर देर रात हज़ारों की भीड़ देखने को मिली। प्रशासन के सख्ती के कारण रावण की प्रतिमा को विशाल रूप नही दिया गया लेकिन आतिशबाजी से पूरा रामलीला मैदान गूंज उठा। लोगो की भारी भीड़ जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए।वही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी रावण के विशाल प्रतिमा को भगवान राम के द्वारा जलाया गया। पूरे नगर में शांति पूर्वक दशहरा का आयोजन सम्पन्न हुआ।
0Shares
Average Rating