फतेहपुर। आवारा जानवरों के आतंक से परेशान असोथर विकास खंड के सरकी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार जिलाधिकारी से मुलाकात की। अपनी समस्या बताते हुए आवारा जानवरों को देवलान गौशाला भिजवाए जाने की मांग की। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सरकी गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव में लगभग ढाई सौ आवारा गाय व साड़ हैं। जो दिन भर मार्गों पर विचरण करते रहते हैं। जिससे सभी को जान-माल का खतरा बना रहता है। बताया कि आवारा जानवर खेत में घुसकर फसलें भी नष्ट कर रहे हैं। किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए रात-रात भर जागना पड़ रहा है। ऐसी दशा में किसानों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है। किसानों को अब अपनी खड़ी फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। बताया कि इस मामले को लेकर कई बार आवाज उठाई गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आवारा जानवरों को देवलान गौशाला भिजवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर त्रिभुवन सिंह, विजय, अजय तिवारी, योगेन्द्र सिंह, अमन द्विवेदी, बृजेश पाल सिंह, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।
Average Rating