रिपोर्ट : मो० शकीब अंसारी
आजमगढ़ :- मुबारकपुर क्षेत्र में दूध विक्रेता पतिराज की हत्या के एक सप्ताह बाद सियासत गर्माने लगी है। रविवार को समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने पियरोपुर गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की और ढांढस बंधाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी है।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने इस दर्दनाक घटना को “अमानवीय और प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम” बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े एक बेगुनाह दूध विक्रेता की हत्या कर दी गई और अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस कब तक सिर्फ जांच का राग अलापती रहेगी?
सांसद ने यह भी खुलासा किया कि पीड़ित परिवार को अब भी धमकियां मिल रही हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि “अगर यही हाल रहा तो आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस करेगी। अपराध रोकने के बजाय पुलिस सिर्फ प्रेस नोट जारी कर रही है।”
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है और मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा, “जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, समाजवादी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।”
इस दौरान क्षेत्र में सियासी हलचल तेज रही। गांव में भीड़ उमड़ी रही और सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर विधायक अखिलेश यादव, संदीप यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, अनीस अहमद, प्रदीप यादव और ओम प्रकाश सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि “योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे सिर्फ पोस्टरों और भाषणों तक सीमित हैं, ज़मीन पर हकीकत इसके उलट है।”
पियरोपुर गांव में हुए इस हत्या कांड ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यूपी में आम नागरिक सुरक्षित है? समाजवादी पार्टी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि जब तक पतिराज को न्याय नहीं मिलता, यह मुद्दा विधानसभा से लेकर सड़कों तक उठाया जाएगा।
