Breaking News

आज़मगढ़ : घर के बरामदे में सोते हुए रामजीत की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में मचा हड़कंप..!

Spread the love

आज़मगढ़ :-  तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजपुर गांव में सोमवार की रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव के ही 57 वर्षीय रामजीत की अज्ञात बदमाशों ने घर के बरामदे में सोते वक्त गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार सुबह जब परिजनों की नींद खुली और उन्होंने रामजीत को खून से लथपथ देखा, तो पूरे घर में चीख-पुकार मच गई।

कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम गांव पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हत्या की खबर से पूरा गांव सन्न है, लोग एक-दूसरे से बस यही पूछ रहे हैं कि आखिर रात के सन्नाटे में ऐसा कौन था जिसने बेगुनाह रामजीत की जान ले ली।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार, एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की और सबूत जुटाने में जुट गए।

बताया जा रहा है कि मृतक रामजीत अविवाहित थे और अपने भाइयों के परिवार के साथ ही रहते थे। रोज की तरह सोमवार की रात भी वे अपने बरामदे में सोए हुए थे। आधी रात किसी ने नज़दीक से गोली दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार को भनक तक नहीं लगी कि घर के बाहर मौत दस्तक देकर जा चुकी है।

एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि , “आज सुबह सूचना मिली कि बसही जरमेजपुर गांव में रामजीत नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बेहद गंभीर है, मौके पर फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। हर कोण से जांच की जा रही है और कई टीमें बनाकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है।”फिलहाल पुलिस गांव में चौकसी बढ़ा दी है और लोगों से पूछताछ जारी है।

रात की इस रहस्यमयी हत्या ने तहबरपुर इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही इस जघन्य वारदात का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial