आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में 27 अक्टूबर की सुबह हुई एक दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे इलाके को दहशत से भर दिया था। दूध बेचने निकले एक व्यक्ति को दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था , अब इस सनसनीखेज मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
मामला थाना मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम पियरोपुर का है, जहां की रहने वाली रिया पुत्री पतिराज ने अपने पिता की हत्या के बाद पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही कई लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर लालधर पुत्र रामराज, रामचन्दर पुत्र रामराज, सविता पत्नी स्व. रामू, अवधेश पुत्र अज्ञात, जयश्याम पुत्र अज्ञात समेत दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था…।
घटना के बाद से फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच शनिवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को खबर दी कि हत्या में शामिल दो वांछित अभियुक्त शहीद नगर मोड़ पर किसी से मिलने आने वाले हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर दी और कुछ ही मिनटों में दोनों को धर दबोचा…।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लालधर पुत्र रामराज और सविता पत्नी स्व. रामू के रूप में हुई — दोनों ग्राम पियरोपुर के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों घटना के बाद से फरार थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे। अब दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही शेष फरार अभियुक्तों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
मुबारकपुर में हुई इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं, तो वहीं इस खौफनाक हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीदें और तेज हो गई हैं। पुलिस का कहना है — “कातिल कोई कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के हाथ उससे तेज़ हैं… और अब इस केस का हर चेहरा बेनकाब होगा।”
