Breaking News

आजमगढ़ : छठ ड्यूटी के बाद हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। थाना अतरौलिया में डायल-112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (पीएनओ-970898427) का ड्यूटी से लौटने के कुछ ही देर बाद हृदयाघात से निधन हो गया। यह घटना दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 7 बजे की है।

जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव छठ पूजा ड्यूटी पूरी कर थाना परिसर लौटे थे। ड्यूटी समाप्त कर जब वे बैरक में पहुंचे, तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होती देख थाना पर मौजूद अधिकारीगण एवं सहकर्मी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें सीपीआर (CPR) दिया और एंबुलेंस से 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, अतरौलिया ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) बताया है।

दिवंगत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव, पुत्र विश्वनाथ यादव, मूल रूप से जनपद चंदौली के थाना धानापुर अंतर्गत ग्राम देउवापुर के निवासी थे। उनके निधन की सूचना परिजनों को दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन, आजमगढ़ में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पुलिस महकमे में उनके निधन से गहरा शोक व्याप्त है। वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव अपने सौम्य स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सहकर्मियों में सम्मानित माने जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial