Breaking News

भोले बिल्डिंग मटेरियल वॉलीबॉल क्लब ने पंजाब की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया…

Spread the love

लोकेशन हरदोई
रिपोर्ट उमैर खां
मो 9450856810
भोले बिल्डिंग मटेरियल वॉलीबॉल क्लब ने पंजाब की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया
पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की
शाहाबाद में विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू

शाहाबाद हरदोई। एक दिवसीय हिकमत उल्लाह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट भोले बिल्डिंग मटेरियल वॉलीबॉल क्लब ने नूर कंपनी पंजाब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी और 5100 का चेक प्रदान किया गया। पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने विजेता टीम और रनर टीम को पुरस्कार प्रदान किये। हिकमतुल्लाह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न जनपदों से आई कुल 11 टीमों ने भाग लिया। जिनमें से चार टीमो ने क्वालीफाई किया। मैच के दो सेमीफाइनल खेले गए। शाहाबाद चैलेंज और नूर कंपनी पंजाब के बीच सेमी फाइनल का कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें नूर कंपनी पंजाब ने शाहाबाद चैलेंज को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मिरगापुर और भोले बिल्डिंग मटेरियल वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया।

Black Minimalist Photo Collage Makeup Blog YouTube Banner (33 x 25 cm) – 1

यह मुकाबला जबरदस्त रहा जिसमें भोले बिल्डिंग मटेरियल वॉलीबॉल क्लब ने मिरगापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला नूर कंपनी पंजाब और भोले बिल्डिंग मटेरियल वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक मुकाबला रहा। भोले बिल्डिंग मटेरियल ने नूर कंपनी पंजाब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने विजेता टीम को ट्राफी और 5100 रूपए का चेक तथा रनर टीम को 3100 का चेक प्रदान किया। बेस्ट अटैकर लिब्रो रेफरी को क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि जुनैद अली खान द्वारा ट्रैफी प्रदान की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने कहा खेल आपसी सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक होते हैं। खेल में कोई भी जाति और धर्म नहीं होता है । खिलाड़ी अपने क्षेत्र, अपने जनपद, अपने प्रदेश और अपने देश के लिए खेलता है। वह सिर्फ एक खिलाड़ी होता है। उन्होंने वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराने वाली टीम को बधाई दी और कहा ऐसे आयोजन आपसी सद्भाव को बढ़ावा देते हैं और खिलाड़ियों में भी सर्वांगीण विकास करते हैं। उन्होंने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी और रनर टीम को भी और मेहनत करने की सलाह दी और कहा खेल में हार कोई मायने नहीं रखती है। हार का मतलब होता है कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना। पूर्व विधायक ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि जुनैद अली खान, फैसल खान, अशफाक खां चौधरी उमेश गुप्ता, शाजेब खान, मुन्ना, उमैर अली खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial