Breaking News

आज़मगढ़ में छठ पूजा के दौरान पुलिस कांस्टेबल की मौत ….

Spread the love

आज़मगढ़ :- छठ पूजा ड्यूटी के दौरान डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (उम्र लगभग 48 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी देबुआपुर थाना धानापुर, जनपद चंदौली के रहने वाले थे। वर्तमान में वे थाना अतरौलिया में डायल 112 पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को छठ पर्व के अवसर पर उनकी ड्यूटी थाना क्षेत्र के कड़सरा गांव में शाम तीन बजे से लगाई गई थी। ड्यूटी समाप्त करने के बाद जब वे वापस थाने लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथ चल रहे हमराही सिपाही ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (शौ सैया संयुक्त चिकित्सालय) अतरौलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव वर्ष 1997 बैच के कर्मठ सिपाही थे। वे अपने कार्य के प्रति बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव थाने पर रखा गया है, जिसे परिजनों के आने पर अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द किया जाएगा।

अचानक हुई इस घटना से अतरौलिया थाने समेत पूरे पुलिस विभाग में गहरा दुख व्याप्त है। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह शांत, मिलनसार और समर्पित स्वभाव के अधिकारी थे। उनकी असमय मृत्यु से विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने कहा — “हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव एक ईमानदार और मेहनती पुलिसकर्मी थे। छठ पूजा ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया। पुलिस परिवार उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial