Breaking News

आजमगढ़ में सपा नेताओं ने किया चुनावी रणनीति पर मंथन

Spread the love

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद आजमगढ़ में शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जबकि संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर रणनीति और भाजपा की नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में पार्टी ने SIR (Systematic Information Report) के संबंध में विस्तृत चर्चा की और बूथ लेवल एजेंट (B.L.A.2) बनाने पर विशेष बल दिया गया। सभी विधानसभाओं के विधायकों को इस अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि विधानसभा अध्यक्षों को सह-प्रभारी बनाया गया। पार्टी ने स्पष्ट किया कि भाजपा द्वारा की जा रही वोट चोरी की हर साजिश को समाजवादी पार्टी निष्फल करेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि “लोगों को अभी से विधानसभा स्तर पर वोट बढ़ाने और बूथ मज़बूत करने के कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा केवल समाजवादी पार्टी ही कर सकती है।”

विधायक आलमबदी आजमी, डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव और कमलाकांत राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार प्रशासन और पुलिस के दम पर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि “सपा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार के काले कारनामों और जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करना होगा।”

नेताओं ने कहा कि भाजपा शासन में सड़कें जर्जर, विद्युत व्यवस्था चरमराई, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। ऐसी परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी ही जनता को राहत दे सकती है। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

बैठक में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, चंद्रदेव राम यादव करैली, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, करूणा कांत मौर्य, जयराम पटेल, इं. सुनील यादव, अजीत कुमार राव, लल्लन चौहान, अब्दुल्ला, शाहिद, विवेक सिंह, डॉ. हरिराम सिंह यादव, अशोक यादव भोला, वसीमुद्दीन शेख, राज नारायण यादव, सोमनाथ यादव, दुर्गेश यादव, सुनीता सिंह, सना परवीन, गुड्डी देवी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले महीनों में हर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान, बूथ मजबूती और जनसभा कार्यक्रम आयोजित कर जनता को भाजपा सरकार की नाकामियों से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial