Breaking News

लखनऊ में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा, दिसंबर में होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फिल्म शुभ संगम का ऐलान

Spread the love

लखनऊ में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा, दिसंबर में होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फिल्म शुभ संगम का ऐलान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ इस बार दिसंबर की शुरुआत में बॉलीवुड सितारों के चमकते जमावड़े का गवाह बनेगा। मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अयूब खान ने सोमवार को ऐलान किया कि 2 से 4 दिसंबर तक सहारागंज मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार, निर्देशक और तकनीशियन शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान मशहूर अभिनेता राकेश बेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है और फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा रही है, वह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि लखनऊ का वातावरण, यहां की हरियाली, लज़ीज़ खानपान और तहज़ीब किसी भी फिल्मी कलाकार के दिल को छू लेती है।

फेस्टिवल के जरिए स्थानीय कलाकारों को मंच

फेस्टिवल के फाउंडर अयूब खान ने बताया कि लखनऊ एक शानदार शहर है और यहां सिनेमा के प्रति लोगों में गहरा लगाव देखने को मिलता है। इसी को देखते हुए दिसंबर के पहले हफ्ते में यह फिल्म महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस फेस्टिवल में न केवल बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा और स्वतंत्र फिल्मकारों को भी मंच मिलेगा। उनका कहना था कि यह आयोजन स्थानीय कलाकारों को भी मौका देगा और उन्हें सिनेमा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा।

फिल्म शुभ संगम का पोस्टर लॉन्च

इसी अवसर पर डायरेक्टर अयूब खान ने अपनी नई फिल्म शुभ संगम का ऐलान भी किया। इस फिल्म की कहानी काशी, प्रयाग और लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग इन्हीं तीनों शहरों में की जाएगी। अयूब खान का कहना है कि यह फिल्म इन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरों की खूबसूरती, धार्मिक आस्था और लोकजीवन को बड़े पर्दे पर उतारेगी। इससे न सिर्फ इन शहरों का पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि यहां के स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी फिल्म में काम करने का अवसर मिलेगा।

फिल्म शुभ संगम का पोस्टर सहारागंज स्थित पीवीआर सिनेमा में बड़े ही उत्साह के साथ लॉन्च किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर अयूब खान के साथ अभिनेता राकेश बेदी, फिल्म निर्माता सोहम पी. शाह और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से फिल्म का पोस्टर जारी किया और दर्शकों से उम्मीद जताई कि यह फिल्म लोगों को गहराई से प्रभावित करेगी।

नवंबर से शुरू होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने से शुरू होगी। अयूब खान ने बताया कि फिल्म की पूरी यूनिट उत्तर प्रदेश के अलग-अलग लोकेशंस पर जाएगी। खासकर काशी और प्रयाग जैसे धार्मिक स्थलों की भव्यता और लखनऊ की नवाबी तहज़ीब को कैमरे में कैद करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को भी आगे लाने का प्रयास होगा ताकि प्रदेश का सिनेमा उद्योग और अधिक मज़बूत हो सके।

लखनऊ बनेगा सांस्कृतिक संगम

फिल्म फेस्टिवल के दौरान विभिन्न देशों और भाषाओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। साथ ही फिल्म निर्माण से जुड़े मुद्दों पर कार्यशालाएं और चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन लखनऊ को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नई पहचान दिलाने में मदद करेगा।

कार्यक्रम के अंत में अयूब खान ने कहा कि लखनऊ फिल्म और कला के क्षेत्र में पहले से ही समृद्ध है। ऐसे आयोजन शहर की छवि को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial