Breaking News

पूर्व मंत्री की जयंती पर जिला अस्पताल में वितरित किए फल

रामपाल पीजी कालेज में विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
फतेहपुर। पूर्व मंत्री मुन्नालाल मौर्या की 57 वीं जयंती पर युवा सपा नेता ने जिला चिकित्सालय में मरीज़ों को फल वितरित कर जल्द ठीक होने की कामना की। उधर रामपाल पीजी कालेज में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
बुधवार को पूर्व मंत्री रहे मुन्नालाल मौर्या की 57 वीं जयंती मनाई गई। उनके पुत्र व युवा सपा नेता आदित्य मुन्ना मौर्या व विकल्प मौर्या ने सदर अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीज़ों में फल वितरित कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। युवा सपा नेता विकल्प मौर्य व आदित्य मुन्ना मौर्या ने बताया कि हुसैनगंज विधानसभा के जनप्रिय नेता स्व. मुन्नालाल मौर्या को जनता ने अभूतपूर्व मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का कार्य किया था। जीत के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री पद का दायित्व संभालते ही उनके द्वारा क्षेत्र के किए गए चहुमुखी विकास को जनता आज भी याद करती है। सदर अस्पताल में फल वितरण के पश्चात सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य पीजी कालेज में विचार गोष्ठी एवं कवि संम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री की पत्नी व सपा नेत्री ऊषा मौर्या ने कवियों को अंग वस्त्र भेंटकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही गोष्ठी मे पूर्व मंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने के साथ ही क्षेत्र के विकास में उनके योगदान पर चर्चा की। कवि सम्मेलन में हिंदी व उर्दू कवियों ने अपने अपने कलाम एवं कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर राजकुमार मौर्या, पुष्पेंद्र, दिनेश मौर्य, शिव प्रताप पाण्डेय, अफसर खान, विकास मौर्या, राजेश यादव, हेमकरन पाण्डेय आदि रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.