मुंबई। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। साजिद नाडियाडवाला की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का यह पांचवां भाग है, जो 10 दिनों में ही तगड़ी कमाई कर चुका है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 24 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत की, वहीं पहले वीकेंड तक इसकी कमाई 85 करोड़ के पार पहुंच गई थी। अब, 10वें दिन तक हाउसफुल 5 का कुल कलेक्शन लगभग 185 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
इस बार मेकर्स ने दर्शकों को चौंकाने के लिए फिल्म को दो वर्जन – हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में रिलीज किया है, जिसमें कातिल और क्लाइमैक्स अलग-अलग हैं। यह प्रयोग भारतीय सिनेमा में अपने आप में एक नया और साहसिक कदम माना जा रहा है।
कहानी और किरदारों में कॉमेडी का तड़का
फिल्म की कहानी उस वक्त दिलचस्प मोड़ लेती है जब तीनों लीड किरदार – अक्षय, रितेश और अभिषेक – ‘जॉली’ बनकर एक शिप पर पहुंचते हैं। सभी खुद को असली जॉली बताते हैं और यही से शुरू होती है गलतफहमियों और हास्यप्रद स्थितियों की झड़ी। फिल्म का स्क्रीनप्ले तेज़, संवाद चुटीले और टाइमिंग सटीक है।
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने में सफल रहे हैं। रितेश देशमुख का ह्यूमर और अभिषेक बच्चन की वापसी को भी दर्शकों ने सराहा है। निर्देशक तरुण मनसुखानी ने फ्रेंचाइजी की पारंपरिक शैली को बरकरार रखते हुए, नई तकनीक और स्टोरीटेलिंग का प्रयोग किया है।
विवादों में भी घिरी फिल्म
हालांकि, फिल्म कुछ विवादों में भी फंसती नजर आई है। सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने आरोप लगाया कि फिल्म में महिलाओं को वस्तु के रूप में दर्शाया गया है और कुछ संवाद आपत्तिजनक हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक तरुण मनसुखानी ने कहा, “यह पूरी तरह से देखने वाले की सोच पर निर्भर करता है कि वह क्या देखना चाहता है – ह्यूमर या आलोचना।”
बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार जारी
फिल्म विश्लेषकों के अनुसार, हाउसफुल 5 आने वाले हफ्तों में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। त्योहारों का माहौल और स्कूलों की छुट्टियों का भी फिल्म को फायदा मिल रहा है।