Breaking News

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान।

Spread the love

 रिपोर्ट: परवेज आलम 

प्रयागराज जिले के यमुना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहनिया चौराहे पर अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व गौहनिया चौंकी इंचार्ज घनश्याम निषाद के कुशल मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें पुलिस टीम पूरी तत्परता और सतर्कता के साथ जुटी रही।

चौंकी इंचार्ज घनश्याम निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को कानून, यातायात नियमों और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना और वाहन पर दो से अधिक सवारी न करना अनिवार्य है। इसके अलावा, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना, नशे की हालत में गाड़ी न चलाना जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है।

इंचार्ज निषाद ने कहा, “पुलिस का मकसद किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि समाज को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। यदि हम सभी मिलकर नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं और अपराधों की संभावना को बहुत हद तक कम किया जा सकता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग एवं विश्वास की भावना होनी चाहिए। जब पुलिस समुदाय के साथ मिलकर कार्य करती है, तब अपराधों को रोकने में और अधिक सफलता मिलती है। उन्होंने यह अपील की कि लोग पुलिस के साथ सहयोग करें और नियमों का पालन कर अपने और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इस अभियान में एसआई बाबूराम, एसआई विजय गुप्ता, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल दीपक सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। पुलिस ने मौके पर कई वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी गई।

इस सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण सुदृढ़ हुआ है और स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.