आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त में लिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से अवैध तमंचा, पिस्टल, रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को उपनिरीक्षक (उ0नि0) कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ ठेकमा चौकी से वांछित अपराधियों की तलाश में थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध असलहे लेकर बौवापार तिराहे पर इकठ्ठा होने वाले हैं। सूचना मिलते ही उ0नि0 कुलदीप कुमार ने उ0नि0 उमेश चंद यादव के नेतृत्व में दूसरी टीम को बुलाया और दोनों टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर पाँच युवकों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए।
अभियुक्तों के नाम और बरामदगी
- रवि कुमार बिन्द (ग्राम बस्ती कपूरी, थाना दीदारगंज) – एक रिवाल्वर (32 बोर) व एक ज़िंदा कारतूस।
- अर्पित राय उर्फ समर्थ राय (ग्राम सोहौली, थाना बरदह) – एक पिस्टल (32 बोर)।
- हिमांशु कन्नौजिया (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर) – एक तमंचा (315 बोर)।
- करन बिन्द (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर) – दो ज़िंदा कारतूस (315 बोर)।
- अशोक बिन्द (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर) – एक तमंचा (12 बोर) व एक ज़िंदा कारतूस (12 बोर)।
अपराधी पहले भी कर चुके हैं वारदातें
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। अर्पित राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा धारा 308, 323, 504, 506 और अन्य धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह अशोक बिन्द पर भी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
गिरफ्तारी में उ0नि0 कुलदीप कुमार, उ0नि0 उमेश चंद यादव, उ0नि0 पुनीत श्रीवास्तव समेत नौ पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना दी है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।