आजमगढ़ में अंतरजनपदीय शातिर चोरों का गिरोह पकड़ा, 20 लाख से अधिक का सामान बरामद
आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो आजमगढ़, मऊ और अंबेडकर नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 16 डीजे मशीन, एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। बरामद सामान की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
27 दिसंबर 2024 को आजमगढ़ के राकेश गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके डीजे मशीन और लाइट चोरी कर ली हैं। इस मामले की जांच मूसेपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सौंपी गई थी। जांच के दौरान उन्हें सूचना मिली कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर कुछ संदिग्ध लोग एक स्कॉर्पियो में मौजूद हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और स्कॉर्पियो व पिकअप में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शेरू चौहान, सूरज कुमार उर्फ निरहू, सोनू उर्फ अनु और रितिक चौहान के रूप में हुई।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। ये चोर डीजे मशीन, लाइट और अन्य कीमती सामान चुराकर उन्हें सस्ती कीमत पर बेच दिया करते थे। चोरी से मिले पैसों को आपस में बांटकर ये अपने शौक पूरे करते थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।