सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
26 जनवरी 2024 को भारत का 76वाँ गणतंत्र दिवस पूरे देशभर में हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (सी०पी०एस०) ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चार परिसरों – जाफरपुर, मुबारकपुर, फरिहा (आजमगढ़) और भिवंडी (महाराष्ट्र) – के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्साह और जोश से इसे खास बनाया।
झंडारोहण से हुआ समारोह का शुभारंभ
सी०पी०एस०, भिवंडी, महाराष्ट्र में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक और चेयरमैन जनाब अयाज़ अहमद खान साहब द्वारा किया गया। सी०पी०एस०, जाफरपुर में चेयरपर्सन मोहतरमा तरन्नुम खानम साहेबा और मैनेजर जनाब नवाज़ अहमद खान साहब ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, सी०पी०एस०, मुबारकपुर में डॉ. आज़ाद अहमद खान साहब ने झंडारोहण किया। इन सभी समारोहों में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान का गायन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुति
ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। सभी स्कूलों के छात्रों ने अपने कार्यक्रमों से उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। सी०पी०एस०, जाफरपुर में कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध देशभक्ति गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ‘कंधे से कंधे मिलते हैं’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
देशभक्ति की भावना को और प्रबल करते हुए छात्रों ने ‘हर प्रीत जहाँ की रीत मिलते हैं’, ‘लहर लहर लहरों’, ‘मेरा भारत वतन’ और ‘बालक भारत के हम’ जैसे गीत गाए। इसके अतिरिक्त, ‘जय भारती वंदे भारती’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसे सांस्कृतिक गीतों पर छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किए।
भाषण और प्रेरणादायक संदेश
इस अवसर पर संस्कृति सिंह, प्रतीक राय, मान्या और सिदरा ने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में भाषण देकर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके विचारशील शब्दों ने उपस्थित दर्शकों को प्रेरित किया और इस विशेष दिन की गरिमा को और बढ़ाया।
मार्च पास्ट और झंडा गीत
सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद झंडा गीत गाया गया, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। छात्रों के अनुशासन और तालमेल ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों का संदेश
सी०पी०एस० ग्रुप के प्रबंधक महोदय और प्रधानाचार्यों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए इस दिन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें देश के संविधान और उसके मूल्यों का पालन करना चाहिए।
एकजुटता और विविधता का संदेश
इस समारोह में छात्रों ने विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और कलाओं के माध्यम से भारत की एकता और विविधता का अद्भुत प्रदर्शन किया। गीत, नृत्य और भाषण के जरिये उन्होंने यह संदेश दिया कि भारत में विभिन्नता में एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
समारोह का समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। यह दिन छात्रों और शिक्षकों के लिए देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के जश्न के रूप में हमेशा यादगार रहेगा।
सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल भारत के गणतंत्र की भावना को जीवंत करता है, बल्कि युवाओं को अपने देश के प्रति समर्पित और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी करता है।