मुबारकपुर पब्लिक स्कूल और सबा हॉस्पिटल की जांच
आज़मगढ़: जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुबारकपुर पब्लिक स्कूल और सबा हॉस्पिटल की गहन जांच की। करीब दो घंटे तक चली इस जांच में हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों, जैसे बेड, ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी कक्ष, पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।
इस जांच प्रक्रिया के दौरान हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ. सबा शमीम ने टीम के साथ पूरा सहयोग किया और टीम की सराहना करते हुए कहा कि “जांच टीम के सदस्य बहुत सहयोगात्मक और समझदार हैं।”
शिकायतों के बाद हुई जांच
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धन्वन्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले 15-20 दिनों से मुबारकपुर पब्लिक स्कूल और सबा हॉस्पिटल को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पहले नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई थी, लेकिन जांच के दौरान अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
इसलिए, बुधवार को एक उच्चस्तरीय टीम द्वारा गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें सठियांव स्वास्थ्य केंद्र के एमवाईसी अच्यूतानंद राय और मुबारकपुर सीएचसी के अधीक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता भी शामिल रहे।
जांच रिपोर्ट तैयार, कारण बताओ नोटिस जारी
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि जांच के सभी पहलुओं की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
शासन के निर्देश का पालन
उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह जांच न केवल जन शिकायतों, बल्कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर भी की गई है। उन्होंने कहा, “शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी अस्पताल फर्जी तरीके से संचालित नहीं होना चाहिए।”
जांच के दौरान स्थानीय नागरिकों और मरीज़ों के बीच इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। अब देखना होगा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
(रिपोर्ट: मो. शकीब अंसारी)
Average Rating