आजमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन और चक्का जाम किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस और जिला प्रशासन हमारे साथी अधिवक्ता सरफराज अहमद को माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के गिरोह का सदस्य बता रहे हैं, जो कि सरासर गलत है।
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि सरफराज अहमद पर पुलिसिया कार्रवाई तुरंत बंद नहीं की गई, तो हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे और न्यायिक कार्य से भी विरत रहेंगे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई गांव के प्रधान के इशारे पर की जा रही है, जोकि नाजायज और राजनीति से प्रेरित है।
जीयनपुर कोतवाली के रहने वाले अधिवक्ता सरफराज अहमद पर आरोप है कि वह माफिया ध्रुव कुमार सिंह के गिरोह के लिए काम करते हैं। इस मामले में दो दिन पहले वाराणसी के एडीजी ने इंटर रेंज गैंग में सरफराज अहमद का नाम शामिल किया था।
दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरफराज अहमद को गांव की राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। “जिस प्रधान वसीम अहमद के इशारे पर यह कार्रवाई हो रही है, वह खुद माफिया गिरोह का सदस्य है और पैसे की ताकत के बल पर पुलिस को गुमराह कर रहा है।”
अधिवक्ता सरफराज अहमद ने पुलिसिया कार्रवाई को बेबुनियाद बताते हुए कहा, “मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। गांव के प्रधान वसीम अहमद बहुत बड़े भ्रष्टाचारी हैं। मैं उनकी शिकायतें लगातार करता रहता हूं। इसी रंजिश के चलते वह मुझे माफिया का सदस्य साबित करने में लगे हुए हैं।”
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया और अधिवक्ता सरफराज अहमद पर लगाए गए झूठे आरोप वापस नहीं लिए गए, तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।…
Average Rating