काशी में इस वर्ष का देव दीपावली उत्सव 15 नवंबर को मनाया जाएगा, जो हमेशा की तरह भव्य और दिव्य रूप में आयोजित होगा। इस बार 84 घाटों को 12 लाख दीपों से सजाया जाएगा, जिससे काशी के अर्धचंद्राकार घाटों की सुंदरता अद्भुत नजर आएगी। देव दीपावली की प्रसिद्धि अब “लोकल से ग्लोबल” हो चुकी है, और इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक वाराणसी आएंगे।
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर.के. रावत ने बताया कि इस बार का आयोजन खास होगा, जिसमें लेजर शो और इंटरनेशनल फायर शो मुख्य आकर्षण होंगे। लेजर शो में मां गंगा पर एक विशेष कहानी दिखाई जाएगी, जिसे तीन बार प्रदर्शित किया जाएगा। फायर शो का आयोजन विश्वनाथ मंदिर के सामने किया जाएगा, जिसमें आधे घंटे तक आतिशबाजी होगी।
वाराणसी के 84 घाटों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की मदद से पूरे काशी को भी झालरों से सजाने का निर्णय लिया गया है। घाटों के साथ-साथ बनारस के विभिन्न कुंडों और मंदिरों पर भी दीप जलाए जाएंगे। इस भव्य आयोजन के लिए पर्यटन विभाग और स्थानीय संगठनों ने मिलकर तैयारी पूरी कर ली है।
Average Rating