आज़मगढ़ :- एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ . एक मुस्लिम युवक अपनी पत्नी और 2 बच्चों को छोड़कर तीसरी शादी करने की फ़िराक में था . जैसे ही इसकी भनक उसकी पत्नी सदफ खातून पुत्री सलाहुद्दीन को लगी तो वह महिला आज़मगढ़ एसपी के कार्यालय पर अपने दो छोटे – छोटे बच्चों के साथ पहुंच गयी और पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगी . महिला ने बताया कि उसकी शादी मुबारकपुर थाना अंतर्गत जमुड़ी वेलकम ढ़ाबा के बगल के रहने वाले आबिद शेख पुत्र अख्तर शेख उर्फ मिट्ठू के साथ 26 फरवरी 2021 में हुई थी. उन दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं . इसके बावजूद भी उसके पति ने उसे धोखे में रखकर तीसरी शादी करने का प्लान बना लिया . महिला ने बताया कि मेरे पति की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी , जिसके बाद मेरी आबिद से शादी हुई . महिला ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहाकि मुझसे राशन कार्ड बनवाने के नाम पर सिग्नेचर करवाया गया और फिर उसके आधार पर फर्जी तलाक के पेपर बनवाकर आज तीसरी शादी करने की जुगत में था . पुलिस से मदद की गुहार लगाने के पश्चात महिला कोट मोहल्ले के उस मैरेज हाल में पहुँच गयी , जहाँ उसका पति तीसरी शादी करने जा रहा था . इसके बाद हंगामा होने लगा , सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी . वहीँ सूत्रों से ये भी पता चला है कि दुल्हन बनी लड़की के घरवालों को भी लड़के और उसके पिता ने धोखे में रखा और उन्हें बताया ही नहीं गया कि लड़का तीसरी शादी करने जा रहा था .
बहरहाल हंगामा बढ़ता देख पुलिस महिला सदफ खातून और उसके परिजनों को लेकर बलरामपुर पुलिस चौकी पहुंची . जहाँ महिला ने सनसनीखेज ख़ुलासा करते हुए अपने बयान में कहा कि मेरे ऊपर बहुत ज़ुल्म हुआ है . मेरा ससुर जो रिश्ते में मेरे पिता के सामान था उसने मेरे साथ कई बार ज़बरदस्ती किया . बहरहाल पुलिस ने तहरीर मिलाने के बाद जांच कर विधिक कार्यवाही करने की बात कही है .
Average Rating