आजमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक हरिगेद राम निषाद पहुंचे . उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहाकि मेरा पौत्र पियूष निषाद 30.08.2024 को सुबह 8:00 बजे खोजापुर में स्थित सामुदायिक शौचालय में शौच करने के लिए गया था ….तभी तीन बाइक पर सवार होकर रामेन्दर यादव पुत्र रामनयन यादव …..आकाश निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद….आनन्द निषाद पुत्र श्रवण निषाद…. कृष्णा निषाद पुत्र सम्हारु निषाद….सौरम निषाद पुत्र प्रदीप निषाद , प्रवीन निषाद पुत्र दिलशेर निषाद, सोनू व मोनू पुत्रगण महेन्द निषाद ….धार दार हथियार हाकी डंडा से लैस होकर, मेरे पोते को जान से मारने के लिए उस पर हमला कर दिए …उन्होंने कहाकि खेत में दौड़ाकर मेरे पोते पियूष निषाद को सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया ….जिससे उसका सिर तीन जगह से फट गया….. एवं हाकी डंडो से पूरे शरीर पर मारने लगें ……सिर फटने से मेरा पोता मौके पर बेहोश हो गया…..जिससे मौके पर दहशत का माहोल बन गया….. घटना को सामुदायिक शौचायल के पास में स्थित पंचायत भवन पर उपस्थित ग्रामीणों ने देखा ….एवं शोर मचाने पर वहां से भागने लगे ….इस तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की माँग की …बता दें की इसी प्रकरण में कुछ दिन पहले उसी गाँव के दो घायल स्कूली छात्रों के परिजन भी पहुंचे थे और विपक्षियों पर मार पीट कर बुरी तरह घायल करने का आरोप लगाया था …उस दौरान घायल छात्रों ने अपने जख्मों को भी दिखाया था …बहरहाल अब मामले में पुलिस जांच कर रही है …जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर इस मारपीट के मामले का दोषी कौन है .
Average Rating