आज़मगढ़ :- अतरौलिया थाना क्षेत्र में कल शाम लगभग 7:30 बजे रीमा राजभर नामक युवती जिसकी उम्र 26 वर्ष थी , वह अतरौलिया बाज़ार से दवा लेकर लौट रही थी . जानकारी के मुताबिक़ रीमा किसी अज्ञात व्यक्ति के बाइक पर बैठ कर घर जा रही थी . जैसे ही वह मनियारपुर गांव के करीब पहुंची , तभी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के द्वारा निर्मित सर्विस लेन में पुलिया के पास गड्ढा होने के कारण वह उछल कर मोटर साइकिल से गिर गयी , जिस वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई . रीमा राजभर गंगापुर भीयूपुर गाँव की रहने वाली थी …
दुर्घटना होते ही बाइक चालक मौके से फरार हो गया …स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया , पुलिस मौके पर पहुंची और रीमा को लेकर अस्पताल पहुंची , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…..घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुँच गए और रीमा की शिनाख्त करते हुए बताया कि रीमा शाम को दवा लेने अतरौलिया गई थी, किसी अंजान ब्यक्ति की मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस घर आ रही थी , सर्विस लेन के पास पुलिया धस चुकी है ….जहां गड्ढे में मोटरसाइकिल जंप होने की वजह से वह गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई…..रीमा की शादी 2020 में पियरिया गांव निवासी सिंधु राजभर के साथ हुई है , जिनका एक वर्ष का बेटा रियांश है…रीमा के पति ने उसे 2 वर्ष पहले ही छोड़ दिया है….तब से वह घर पर ही रहती थी …वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी …
Average Rating