रिपोर्ट – मो0 शकेब अंसारी
खबर आज़मगढ़ ज़िले के मुबारकपुर से जहाँ नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर सैकडों प्रधानमंत्री आवास लाभर्तियो एवं भाजपा नेताओँ व सभासदों ने भाग लिया, तथा आवास लाभर्तियो को आवास प्रमाण पत्र भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्या के हाथों दिया गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया जहाँ लोगों ने उनके संबोधन को सुना। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया और उनसे धनराशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली।
आपको बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाख लाभार्थियों को आज डीबीटी से 1341 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की। जिसमें पहली, दूसरी तथा तीसरी किस्त की 1341 करोड़ रुपये की धनराशि आनलाइन हस्तांतरित की।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, अवर अभियंता महावीर भारती, मोनू सिंह ,डूडा विभाग जेई अतुल कुमार ,राहुल कुमार , हाजी अली इमाम,विभा बरनवाल, सुदामा गौंड़, प्रेमचंद आज़मी,ध्रुव चौरसिया,अमूल जायसवाल,सभासद राधे श्याम,सभासद शमसुज़्ज़मा,आलमगीर,सुदामा गौंड़, फैज़ान अहमद,नुरूलहोदा,हसन नसीम, नसीर हैदर आदि लोग मौजूद रहे।
Average Rating