Breaking News

मतभेद मिटाकर मिल-जुलकर चलें हिन्दू जातियां

0 0

फतेहपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की इकाई द्वारा आयोजित अखण्ड भारत संकल्प दिवस एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी मतभेद मिटाकर हिन्दू जातियां एकजुट होकर चलें। शास्त्र व शस्त्र से सम्पन्न हिन्दू ही अखंड भारत के स्वप्न को पुनः साकार कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विभाग महामंत्री श्याम मोहन तिवारी ने हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने प्राचीन भारत की सीमाओं, उसकी समृद्धि, गौरव, उन्नति, अर्थव्यवस्था, ज्ञान विज्ञान, अध्यात्म आदि के उत्कर्ष काल को याद किया। सभी हिन्दू जातियों को आपस में मतभेद मिटाकर ऊँच, नीच आदि विषयों को परे रख एवं साथ मिलजुल कर चलने का आह्वाहन किया। कार्यकर्ताओं के मध्य त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया गया। जिला महामंत्री अन्नू पाल ने युवाओं को संस्कारी एवं बलवान बन स्त्री रक्षा, धर्म रक्षा, गौ रक्षा, सनातन रक्षा आदि के लिए तटस्थ रहने की प्रेरणा दी। छात्रों के मध्य उच्चमान बिन्दुओं को स्थापित करने को लेकर यश विश्वकर्मा ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन अमित ने किया। इस अवसर पर रानी पटेल, गुड़िया सिंह, आरती, पूनम पांडेय, मुनूश्वर सिंह, विनय सिंह, अमित, शिवम, विजय, महंत, वीरेन्द्र गिरि, राजेश, शैलेन्द्र, आकाश, कपिल, परशुराम शुक्ला, रोहित, अजय, रजोल मिश्रा, रवी अवस्थी, राज गुप्ता भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.