मंदूरी, आजमगढ़ में 15 जुलाई 2024 को किसानों और मजदूरों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर जमीन छीने जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव और सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात कर संसद के मॉनसून सत्र में इस मुद्दे को उठाने की मांग की जाएगी।
बैठक में किसानों और मजदूरों ने चिंता व्यक्त की कि नहरों में पानी न आने, बिजली की मनमाने कटौती, और खाद न मिलने की वजह से खेती-किसानी मुश्किल हो गई है। उन्होंने सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव से आग्रह किया कि वे आगामी मॉनसून सत्र में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीने जाने वाली परियोजना को रद्द करने की मांग को सदन में उठाएं। किसानों ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी आजमगढ़ ने उनसे कहा था कि उनके कहने पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की परियोजना वापस नहीं ली जा सकती।
धर्मेंद्र यादव, जो सदर लोकसभा से सांसद हैं, ने मंदुरी में एक सभा के दौरान किसानों की मांग का समर्थन किया था। किसानों ने उम्मीद जताई कि वे अपने वादे के अनुसार सदन में सवाल उठाकर इस परियोजना को रद्द करवाने में मदद करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में किसानों के पक्ष में सवाल उठाया था।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा के नाम पर जमीन छीने जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। किसानों ने सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात कर इस जन विरोधी परियोजना को रद्द करने की मांग करने की योजना बनाई है।
बैठक में सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, अवधेश यादव, अवधूत यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, प्रेमचंद, प्रमोद कुमार, रमेश, अजय कुमार, बलिराम यादव, राजेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, रवींद्र यादव, हरिवंश यादव, प्रवेश कुमार यादव, सुभाष यादव, सुमिरन निषाद, और महेंद्र राय उपस्थित रहे।
द्वारा जारी:
राजीव यादव, 9452800752
वीरेंद्र यादव, 8115993347
Average Rating