Breaking News

मुराइनटोला चौकी से चंद कदम की दूरी पर धड़ल्ले से बिक रही स्मैक

0 0

जानकर भी अंजान बनी पुलिस, युवाओं का भविष्य हो रहा बर्बाद, स्मैक तस्कर के दबाव के कारण मुहल्लेवासी नहीं कर रहे विरोध
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के अन्तर्गत कई स्थानों पर इन दिनों नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। हद तो तब हो गई जब घनी आबादी में स्थित मुराइनटोला चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक कम्प्यूटर सेंटर के बगल से बाल्मीकि बस्ती को जाने वाली सड़क पर खुलेआम स्मैक की बिक्री हो रही है। पुलिस यह सब जानकर भी अंजान बनी है। जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उधर, स्मैक तस्कर के दबाव के कारण मुहल्लेवासी इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि मुराइन टोला पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर एक कम्प्यूटर सेंटर के बगल से बाल्मीकि बस्ती को गई सड़क पर स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। सबकुछ जान कर भी मुराइन टोला पुलिस अंजान बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि सुबह से देर रात तक यहां दूर-दराज के लोग आते हैं और देर रात तक खरीदारी करते हैं। स्मैक के मामले में पहले पीरनपुर मुहल्ला बदनाम हुआ करता था लेकिन इस वक्त पिछले कुछ दिनों से एक नए युवक ने स्मैक बिक्री का कारोबार नए स्थान पर शुरू कर दिया है। स्मैक बिक्री करने वाला इतना शातिर है कि उसने आधा दर्जन से अधिक स्वयं के मुखबिर गलियों में छोड़ रखे हैं। किसी तरह की हरकत देखते ही यह मुखबीर अपने आका को अवगत करा देते हैं। इतना ही नहीं इस शातिर ने गली के कई घरों में सीसीटीवी कैमरा भी लगवा रखा हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि इसके पहले स्मैक बेचने वाला शातिर युवक का भाई सट्टे का भी कारोबार बड़े पैमाने पर कराता था लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करके कई लोगों को गिरफ्तार कर सट्टा कारोबार को पूरी तरह से बंद करा दिया था लेकिन इन दिनों बड़े पैमाने पर बाल्मीकि बस्ती की सड़क पर स्मैक की बिक्री हो रही है। नशे की लत में पड़कर जहां युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है वहीं यह शातिर दिनों दिन माला-माल होता जा रहा है। यदि पुलिस इसको गंभीरता से ध्यान दें तो निश्चित तौर पर युवाओं को बर्बाद करने वाले स्मैक गैंग का खुलासा हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि स्मैक तस्कर ने मोहल्ले के ही लोगों पर दबाव बना रखा है कि इसका कोई विरोध खुलकर नहीं कर पाते। यदि कोई विरोध करना चाहे तो उसको अपने गुर्गों से मारपीट कर धमका देता है। पुलिस अधीक्षक इस ओर ध्यान नहीं देते तो निश्चित तौर पर कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.