Breaking News

आज़मगढ़ में एक्सीडेंट से बाइक सवार की मौत

Spread the love

खबर आजमगढ़ जिले से है ….जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक भोगईचा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है …आपको बताते चले कि अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा..हरदो गांव निवासी अरुण कुमार जिनकी उम्र 30 वर्ष थी …कल शाम को वह बाइक से अपनी ससुराल अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहोरा जा रहा था तभी अचानक अहिरौला के चांदनी चौक के पास भोगइचा में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया … जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया…. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए मौके पर भीड़ के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया….. और एंबुलेंस के इंतजार में बहुत समय तक बुरी तरह से घायल व्यक्ति मौके पर तड़पता रहा ….काफी इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची…. और घायल अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाई….. जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखकर के डॉक्टरों प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया …..लेकिन परिजन घायल को आजमगढ़ एक निजी अस्पताल में ले गए…. जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया ….परिजनो द्वारा मृतक के शव को अहिरौला थाने पर लाया गया ….जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है….. मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया ….इस घटना से मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है ….घटना से मृतक के परिवार में काफी कोहराम मचा हुआ है….

Leave a Reply

Your email address will not be published.