Breaking News

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर के मेधावियों ने लहराया कामयाबी का परचम….

Spread the love

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस कड़ी में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा कक्षा-10 की छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने 95.8 प्रतिशत एंव कक्षा-12 की छात्रा कु० अराधना यादव ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर आजमगढ़ के कक्षा-10 की छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। ज्योत्सना त्रिपाठी ने 94.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान, रायला नाज़ ने 91.4 प्रतिशत अंको वो साथ तृतीय स्थान, तायबा फलक ने 91.0 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ स्थान, तलअत नाज़ ने 89.4 प्रतिशत अंको के साथ पंचम स्थान, अलकेश यादव ने 89. 2 प्रतिशत के अंको के साथ छठा स्थान, अंशिका सिंह ने 88.0 प्रतिशत अंको के साथ सातवों स्थान, संस्कार जयसवाल एवं सिदस अंसार ने संयुक्त रूप से 87.4 प्रतिशत अंको के साथ आठवीं स्थान, तरिगया इरफान ने 86.6 प्रतिशत अंको के साथ नौयों स्थान, अंजली यादव ने 88.2 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं स्थान, शिखर यादव ने 84.8 प्रतिशत अंको के साथ ग्यारहयों स्थान, करिशमा यादव ने 84.4 प्रतिशत अंको के साथ बाररहयों स्थान एव अल्हम अबुसाद ने 84.2 प्रतिशत अंको के साथ तेरहवीं स्थान प्राप्त किया।

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर आजमगढ़ की कक्षा 12 की छात्रा कु० अराधना यादव ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। सारा मरियम ने 87.8 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान, अब्दुर्रहमान ने 85.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, कु० प्रगति दुबे ने 31.6 प्रतिशत अंकी के साथ चतुर्म स्थान एवं शिखा चौहान ने 81.2 प्रतिशत अंको के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के संस्थापक जनाब अयाज अहमद खाँ, प्रबन्धक अजाद अहमद खाँ एवं प्रधानाचार्य एवं अन्य सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों, सभी शिक्षको एवं सी. पी.एस. परिवार के शुभ-चिंतको को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS