Breaking News

आज़मगढ़ : महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल के 12वीं के छात्र अमन यादव ने 96.2% प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन

Spread the love

मेधावियों ने लहराया अपने कामयाबी का परचम।

आजमगढ़ सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल, , समय-समय पर बच्चे अपने कामयाबी का परचम लहराते आए हैं उसी क्रम में आज C.B.S.E. बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 12वीं के छात्र अमन यादव ने 96.2% प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया । दूसरे स्थान पर शिवांशी जायसवाल 93.4% प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, तीसरे स्थान पर अभिनव यादव 89.6% रहे तथा चतुर्थ स्थान पर श्रेया शर्मा 86.4% रही। तथा रितिक मौर्य ने 86% प्राप्त कर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई ।
इसी प्रकार प्रीति रानी 85.8% ,विशाल यादव 82.4% ,केंद्र यादव 81.6% सिजा खान 81.2% ,
आदि छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया।
इसी प्रकार 10वीं परीक्षाफल में प्रियांशु यादव 93.4% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं अनन्या सिंह 92.8% प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह
बनाई । तीसरे स्थान पर नयन बोस ने 92.6%, चतुर्थ स्थान पर आयुष मौर्य 91.8%, पांचवें स्थान पर अंशुल मौर्य 91.6% प्राप्त कर अपने विशेष जगह बनाई
इसी प्रकार पूजा कुमारी 90.8% साक्षी यादव 90.4%
विवेक कुमार 89.8% सुप्रिया कुमारी 89.2% श्वेता यादव एवं अवंतिका कनौजिया ने 88.4% प्राप्त किया
श्वेता कुमारी ने 88% प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया
छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक रामलखन मौर्य, प्रबन्धक डी. पी. मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव, कोआर्डिनेटर आनन्द मौर्य,
एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS