आजमगढ़ यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बड़े धूम धाम से आज मनाया गया मदर्स डे इस मौके पर बच्चो ने मां के नाम कार्यकर्म व संगीत सुनाया और अपने मां को उपहार भेंट किया ,स्कूल की प्रधानाचार्य उम्मे आमेंना ने मातृ दिवस के बारें बताया की इस बार हम मई माह के दूसरे रविवार को मां को समर्पित खास दिन मना रहे है जिसे मदर्स डे कहते हैं। इस वर्ष मदर्स डे 12 मई 2024 को मनाया जा रहा है। मदर्स डे के मौके पर बच्चे अपनी मां के प्यार और समर्पण का सम्मान व सराहना करते हैं। जो बच्चे हर रोज अपनी मां से यह नहीं कर पाते कि वह उनके जीवन में कितनी अहम हैं, कि वह अपनी मां से बहुत प्यार और सम्मान करते हैं, वह मदर्स डे के मौके पर अपने दिल की बात जाहिर करते हैं। इस मौके पर प्रबंधक अब्दुल्लाह खान ,प्रधानाचार्य उम्मे आमेंना,अमर नाथ विश्वकर्मा ,आदि लोग उपस्थित रहें
