खबर आज़मगढ़ जिले से है , जहाँ समाजवादी पार्टी के मुबारकपुर विधानसभा से विधायक अखिलेश यादव ने उन तमाम कयासों को धता बताते हुए कहाकि सबीहा अंसारी हों या कोई और इस बार आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि देश के लोगों ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का प्रण कर लिया है .
विधायक अखिलेश यादव ने कहाकि आज़मगढ़ के लोगों ने इस बार गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में पूरी तरह से मन बना लिया है ….बसपा द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी घोषित करने से समाजवादी पार्टी के अभियान में कोई फर्क नहीं पडेगा ….क्योंकि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के शासन से ऊब चुकी है ….बढ़ती महंगाई ….बेरोजगारी ….बेकारी ….फेल कानून व्यवस्था ….और तमाम ऐसे मुद्दे हैं….. जिसपर आज़मगढ़ के लोगों ने गठबंधन के पक्ष में मन बना लिया है…… अखिलेश यादव ने कहा कि….. इस बार की जो लड़ाई है वह संविधान बचाने की लड़ाई है….. आरक्षण बचाने की लड़ाई है ….
इसलिए कौन मैदान में आता है …यह मायने नहीं रखता है….. बल्कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन की तरफ से कौन उम्मीदवार है ……कौन भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के मैदान में शिकस्त दे सकता है…. उसका महत्व है ….क्योंकि ये संविधान बचाने की लड़ाई है….
वहीँ वैक्सीन पर मचे हाय तौबा को लेकर विधायक अखिलेश यादव ने कहाकि इस समय हार्टअटैक से मरने वालों की संख्या बढ़ी है …..जब कोई बीमारी हद से ज़्यादा बढ़ती है…. उसका कोई न कोई कारण होता है ….और लोग अपने अपने ढंग से कयास लगाते हैं ….इस समय हार्टअटैक जैसी बीमारी महामारी के रूप में चल रही है ….और सरकारी अस्पतालों में न तो दवाएं हैं ….न तो डाक्टर उपलब्ध हैं… इसीलिए लोग निजी अस्पतालों में जाते हैं ….और गरीब आदमी की हैसियत से ऊपर निजी अस्पताल है उनके खर्चे गरीब आदमी नहीं उठा रहा है और हार्टअटैक की बीमारी से तमाम लोग मर रहे हैं..